पाकिस्तान में 30 आतंकवादी ढेर
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को फ्रंटियर कॉर्प्स ने कम से कम 30 आतंकवादियों को मार गिराया. फ्रंटियर कॉर्प्स के प्रवक्ता खान वासेय ने डॉन ऑनलाइन को बताया कि बलों ने कलात जिले के परोध इलाके में में संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया.
वासेय ने कहा, “अभी तक 30 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया है. जवानों ने आतंकवादियों के छह वाहन भी नष्ट कर दिए हैं.”
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
सुरक्षा बलों ने हथगोले, रॉकेट लांचर, और अन्य हथियार व गोला-बारूद आतंकवादियों के पास से बरामद किए.
कलात और खुजदार बलूचिस्तान के सबसे संवेदनशील जिले माने जाते हैं.