छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में पेड न्यूज के 20 मामले

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेड न्यूज के 20 मामले सामने आये हैं. इनमें अधिक 16 मामले भाजपा प्रत्याशी के हैं.

राज्य चुनाव आयोग ने इनमें से अधिकांश मामलों को गंभीर मानते हुये अपील खारिज कर दी है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के जून 2010 के एक परिपत्र के अनुसार आयोग ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ख़तरे के निशान की तरफ बढ़ते पेड न्यूज़ की प्रथा को ख़त्म करने के लिए मौजूदा क़ानूनी प्रावधानों का अधिकतम इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.

चुनाव आयोग ने इन पेड न्यूज का खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ने के निर्देश दिये हैं.

जिन अखबारों को पेड न्यूज के लिये दोषी माना गया है, उनमें पयोनियर, दबंग दुनिया, अमृत संदेश, हरिभूमि, नवभारत आदि शामिल हैं. इनमें से अधिकांश की अपील राज्य चुनाव आयोग ने खारिज कर दी है.

हालांकि एकाध खबरों को छोड़ दिया जाये तो अधिकांश खबरें प्रेस विज्ञप्ति की तरह की हैं. य़ही कारण है कि चुनाव आयोग के निर्णय को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.

प्रति 100 रुपये में राज्यों को कितना वापस मिलता है?

आंध्रप्रदेश46.0
अरुणाचल प्रदेश4863.7
असम354.6
बिहार922.5
छत्तीसगढ़282.3
गोवा86.4
गुजरात31.3
हरियाणा18.6
हिमाचल प्रदेश174.2
झारखंड303.3
कर्नाटक13.9
केरल63.4
मध्यप्रदेश279.1
महाराष्ट्र7.7
मणिपुर1484.9
मेघालय464.9
मिजोरम3583.2
नागालैंड1252.5
ओडिशा187.3
पंजाब72.9
राजस्थान154.1
सिक्किम651.7
तमिलनाडु29.7
तेलंगाना49.8
त्रिपुरा1077.0
उत्तरप्रदेश333.2
उत्तराखंड171.3
पश्चिम बंगाल90.2
error: Content is protected !!