ओबामा ने मलाला को सराहा
वॉशिंगटन | एजेंसी: अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने युवा मनवाधिकार कार्यकर्ता मलाला युसुफज़ई के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की है.
ओबोमा दंपति ने शुक्रवार को ह्वाइट हाउस में पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई से मुलाकात की और उनके देश पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए मलाला के जुनून और उनके द्वारा किए गए प्रेरणादायक कार्यो की बहुत प्रशंसा की.
ह्वाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है, “अमेरिका, लड़कियों की शिक्षा और उनके सपनों को साकार करने के उनके अधिकार को बढ़ावा देने के प्रति मलाला के साहस और दृढ़निश्चय का जश्न मनाने में पाकिस्तानी जनता एवं पूरी दुनिया के साथ है.”
इस मुलाकात में मलाला ने पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में शिक्षा के क्षेत्र में, तथा सीरियाई शरणार्थियों की सहायता के लिए ओबामा को धन्यवाद दिया. मलाला ने कहा है कि, “बराक एवं मिशेल ओबामा से मिलना उनके लिए गौरव की बात है.”
पाकिस्तान की स्वात घाटी की 16 वर्षीया छात्रा मलाला को 2013 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था लेकिन उन्हें यह पुरस्कार नहीं मिला.