छत्तीसगढ़बाज़ार

एनटीपीसी का छत्तीसगढ़ सौर संयंत्र शुरु हुआ

नई दिल्ली | एजेंसी: सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के राजगढ़ में उसका 50 मेगावाट का सौर संयंत्र पूरी तरह से चालू हो गया है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि राजगढ़ सौर पीवी ऊर्जा संयंत्र की शेष 20 मेगावाट की इकाई को 30 अप्रैल 2014 के 00.00 बजे से वाणिज्यिक तौर पर चालू घोषित किया जाता है.

बयान में कहा गया, “इसके साथ ही राजगढ़ सौर पीवी ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 50 मेगावाट हो गई है और एनटीपीसी की कुल नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता 95 मेगावाट हो गई है.”

इसके साथ ही एनटीपीसी की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 43,039 मेगावाट हो गई है.

बीएसई में एनटीपीसी के शेयर 1.23 फीसदी गिरावट के साथ 116.25 रुपये पर बंद हुए.

error: Content is protected !!