आजकल के गाने निराशाजनक: बप्पी
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड के ‘सोने के चलते-फिरते खान’ कहे जाने वाले बप्पी लाहिड़ी को आजकल के गाने निराशाजनक लगते हैं. उनका कहना है कि इसकी तुलना में पुराने दिनों के गाने लोगों को आज भी याद रहते हैं. संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी का कहना है कि आजकल के गीत बेसिर-पैर के और बेतुके होते हैं. आगामी हास्य फिल्म ‘हंटर’ में ‘हंटर 303’ गाना गाने वाले बप्पी ने कहा, “आजकल के गानों का कोई मतलब नहीं है. यह बहुत निराशाजनक है. ‘चार बोतल वोडका’ जैसे गाने सुने हैं. ये सारे अल्फाज बहुत बेतुके हैं. व्यक्ति को गीत के बोल पर ध्यान देना होगा.”
बप्पी ने कहा, “पुराने गाने के बोलों के बारे में सोचिए. लोगों को आज भी वो गाने याद हैं. आजकल के गीतों का कोई मतलब नहीं है. बोल द्विअर्थी हैं, लेकिन कहते हैं कि युवा पीढ़ी इन्हें पसंद करती है.”
चार दशकों से अधिक समय से बॉलीवुड में सक्रिय बप्पी कहते हैं कि वह आगे भी काम जारी रखना चाहते हैं.
Bappi Lahiri Hit Song-