राष्ट्र

रेलवे घूसकांड में मेरी संलिप्तता नहीं: बंसल

चंडीगढ़: रेलवे घूसकांड मामले के चलते इस्तीफा दे चुके पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा है कि उनका इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है. गृहनगर चंडीगढ़ लौटे बंसल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आपको एक बार फिर आशवस्त करता हूं कि इस मामले में कुछ बाहर नहीं निकलने वाला.

पत्रकारों के सवालों का संक्षिप्त उत्तर देते हुए बंसल ने कहा कि सीबीआई इस मामले की जाँच कर रही है और वो किसी भी प्रकार की जाँच का स्वागत करते हैं. हालांकि इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने का गुस्सा बंसल के चेहरे पर साफ झलक रहा था. एक मीडियाकर्मी के द्वारा घूसकांड में उनके परिवार के जुड़े होने के सवाल पर बंसल का गुस्सा इतना भड़क उठा कि उन्होंने पत्रकार को धमकीभरे लहजे में कहा कि क्या आपको अकेले में मैं परिवार का मतलब बताऊं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बंसल के भांजे विजय सिंगला सीबीआई द्वारा रेलवे में प्रमोशन दिलाने के नाम पर रेलवे बोर्ड के मेंबर से 90 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद उठे विवाद में पवन बंसल को रेलमंत्री पद से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था.

error: Content is protected !!