माल ढुलाई बढ़ने से रेलवे की कमाई बढ़ी
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: साल 2014-15 के पहले तिमाही में भारतीय रेलवे की माल ढ़ुलाई तथा उससे होने वाली कमाई दोनों बढ़ी है. उल्लेखनीय है कि इस अवधि में रेलवे की कमाई पिछले साल के समान अवधि से करीब 10,000 करोड़ रुपये बढ़ी है. भारतीय रेल ने बुधवार को कहा कि अप्रैल-जनवरी 2014-15 अवधि में उसकी माल ढुलाई 4.64 फीसदी बढ़ी. आलोच्य अवधि में भारतीय रेल ने 90.636 करोड़ टन ढुलाई की, जो एक साल पहले की समान अवधि में 86.614 करोड़ टन थी.
रेलवे ने कहा कि माल ढुलाई से होने वाली आय 12.43 फीसदी बढ़ी. आलोच्य अवधि में यह आय 76,501.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 86,009.27 करोड़ रुपये हो गई.