NEET परीक्षा रद्द नहीं होगी-सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली | डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NEET-UG 2024 की विवादास्पद परीक्षा रद्द नहीं होगी. अदालत ने कहा कि इस बात का एहसास था कि परीक्षा रद्द करने के गंभीर परिणाम होंगे.
अदालत ने कहा कि देश के करीब 24 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल था. इससे मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया में विलंब होता, जिसका असर चिकित्सा शिक्षा पर पड़ता. इसका असर भविष्य में डॉक्टरों की संख्या पर भी पड़ता.
अदालत ने कहा कि इसका असर खासकर हाशिये पर खड़े समाज के प्रतिभागियों पर पड़ता.
अदालत ने कहा कि रिकॉर्ड में जो आंकड़े मौजूद हैं, वह नीट-यूजी 2024 के प्रश्नपत्र के व्यवस्थित रुप से लीक होने के संकेत नहीं देते.