छत्तीसगढ़

रमन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. अब सरकार के खिलाफ लाये गये इस अविश्वास प्रस्ताव पर 24 जुलाई को बहस होगी.

18 महीने पुरानी रमन सिंह सरकार के खिलाफ मंगलवार को विपक्षी दल कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी थी.

नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने नागरिक आपूर्ति निगम के बारे में दी गई स्थगन सूचना और सोमवार को उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता और वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस भूपेश बघेल के शासकीय आवास पर प्रदर्शन और नेम प्लेट पर कालिख पोतने की घटना पर सदन में सरकार के रवैये पर खिन्नता व्यक्त करते हुए उस पर अविश्वास व्यक्त किया था.

सिंहदेव ने इसके बाद अचानक सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान कर दिया और विधानसभा के प्रमुख सचिव को तुरन्त ही अविश्वास लाने की सूचना भी दे दी थी. इसके बाद मंगलवार की ही रात भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को व्हिप ज़ारी करते हुये 24 जुलाई तक लगातार विधानसभा में उपस्थित रहने के लिये कहा है.

error: Content is protected !!