छत्तीसगढ़

एनएचआरसी ने छात्रों की पिटाई पर रिपोर्ट मांगी

रायपुर | एजेंसी: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार से कुछ सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा छात्रों की पिटाई करने और उन्हें निष्कासित करने की कथित घटना पर रिपोर्ट तलब की है.

मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने कहा है कि शिक्षकों ने 10वीं के छात्रों को ‘नक्सली’ कहा और 10 दिनों के लिए निष्कासित करने से पहले चप्पलों से पिटाई की.

यह घटना दंतेवाड़ा जिले के बारसूर इलाके में स्थित केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय की है, जहां छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस भिड़ंत से नाराज शिक्षकों ने यह कदम उठाया.

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा है, “आयोग ने खबरों को देखा है. यदि यह सही है तो इससे छात्रों के मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर मुद्दे उठ खड़े होते हैं. दंतेवाड़ा के जिला दंडाधिकारी को एक नोटिस जारी किया गया है.”

इसमें आगे कहा गया है, “हमने तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!