बाज़ार

कारों की बिक्री 7.40 फीसदी घटी, स्कूटरो की बढ़ी

नई दिल्ली | एजेंसी: आर्थिक विकास के तमाम दावों के बावजूद कारों की घरेलू बिक्री जुलाई में 7.40 फीसदी कम रही. भारी तथा मझोले वाहनो की बिक्री लगातार 17 महीने से कम चल रही है. इस अवधि में स्कूटरों की बिक्री हालांकि 9.80 फीसदी अधिक 2,71,438 की संख्या में हुई, जो एक साल पहले 2,47,213 थी.

जिससे पता चलता है कि आर्थिक गतिविधियों में कमी, ईंधन की ऊंची कीमत और उच्च ब्याज दर के कारण खरीदारों में आलोच्य अवधि में मायूसी रही. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य अवधि में 1,31,163 कारों की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,41,646 थी.

इसी अवधि में उपयोगिता वाहनों की बिक्री 17.53 फीसदी घटकर 37,010 रही, जो एक साल पहले 44,878 थी. वैन की बिक्री हालांकि 886 फीसदी अधिक 18,066 की संख्या में हुई, जो एक साल पहले 16,595 थी.

कार, उपयोगिता वाहन और वैन सहित सभी यात्री वाहनों की कुल बिक्री 8.31 फीसदी कम 1,86,239 की संख्या में हुई, जो एक साल पहले 2,03,119 थी.

भारी, मध्यम और हल्के वाणिज्यिक वाहनों के आर्थिक गतिविधियों की स्थिति का संकेत करने वाले खंड में बिक्री 14.938 फीसदी कम 55,301 की संख्या में रही, जो एक साल पहले 65,008 थी.

तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 6.41 फीसदी कम 41,570 की संख्या में हुई, जो एक साल पहले 44,289 थी.

कुल दुपहिया वाहनों की बिक्री 0.06 फीसदी कम 11,31,992 की संख्या में रही, जो एक साल पहले 11,32,696 थी. सिर्फ मोटरसाइकिलों की बिक्री 1.52 फीसदी कम 8,09,312 की संख्या में हुई, जो एक साल पहले 8,21,821 थी.

error: Content is protected !!