तकनीक

पहचानकर भुगतान करेगी मशीन

हेलसिंकी | एजेंसी : एक भारतीय फिल्म अमर अकबर एंथनी में खलनायक जीवन, अभिनेता प्राण से कहता है कि जूता इतना चमकाओं कि चेहरा दिखना चाहिये तभी पैसे मिलेगें. आने वाले समय में एटीएम मशीने भी चेहरा देखकर भुगतान करेगी.

फिनलैंड की कंपनी यूनिकल ने दुनिया की ऐसी पहली भुगतान व्यवस्था विकसित की है जिसमें ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या मोबाइल की भी जरूरत नहीं होगी. अब मशीन ग्राहक का चेहरा पहचान करके ही भुगतान कर देगी. इससे साथ में क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड रखने का झंझट दूर हो जायेगा न ही इनके चोरी जाने का डर रहेगा. चोर भी कार्ड चुराकर आपका पैसा नही निकाल पायेगें.

कंपनी ने कहा कि उसकी व्यवस्था में ग्राहकों को खरीदारी या भुगतान के समय केवल ‘ओके’ बटन दबाना होगा. पृष्ठभूमि में कंपनी का डाटाबेस ग्राहक के बायोमेट्रिक आंकड़ों का मिलान कर लेगा.

हेलसिंकी स्थित कंपनी ने कहा कि उसने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सैन्य ग्रेड एल्गोरिद्म का उपयोग किया है. इस व्यवस्था में ग्राहक को एक मासिक शुल्क चुकाना होगा. आज के संचार क्रांति के युग में वह दिन दूर नही जब ऐसी मशीनें भारत में भी आ जायेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!