नेपाल में ‘कुमारियों’ को मिलेगी पेंशन
काठमांडू | एजेंसी: नेपाल सरकार ने फैसला लिया है कि ‘कुमारियों’ को प्रतिमाह 10,000 रुपये पेंशन के रूप में दिया जायेगा. ज्ञात्वय रहे कि नेपाल में साक्षात रूप में पूजी जाने वाली ‘देवी कुमारियों’ अत्यंत श्रद्धा के साथ देखा जाता है.
काठमांडू में अधिकारियों ने इस आशय की घोषणा की. कुमारी शब्द संस्कृत के ‘कौमार्य’ से लिया गया है. नेपाली और अन्य कई भारतीय भाषाओं में अविवाहित लड़कियों के लिए ‘कुमारी’ शब्द प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा देवी दुर्गा के बाल रूप के लिए भी ‘कुमारी’ संबोधन का प्रयोग किया जाता है.
‘कुमारी’ पूजने की परंपरा को प्राचीन शहर काठमांडू की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्वीकार करते हुए महानगर प्रशासन ने कुमारियों को कुछ वित्तीय लाभ मुहैया कराने की घोषणा की है.
अधिकांश कुमारियां नेपाली-नेवाड़ी समुदाय के ‘शाक्य’ और ‘बज्रछाया’ कुल से चुनी जाती हैं और नेपाली हिंदू के साथ ही साथ नेपाली बौद्ध भी उनकी पूजा करते हैं. लेकिन तिब्बत के बौद्ध उनकी पूजा नहीं करते.
काठमांडू में बड़ी संख्या में नेवाड़ी समुदाय के लोग रहते हैं.
महानगर प्रशासन ने अगले वित्तवर्ष के जुलाई से ‘कुमारी’ पद पर सुशोभित रहने वाली आठ लड़कियों को वित्तीय लाभ देने का फैसला लिया है.