देश विदेश

मृतकों की संख्या दस हजार: कोईराला

काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल सरकार ने भूकंप से मरने वालों की संख्या दस हजार होने की संभावना व्यक्त की है. इससे पहले गौर-सरकारी सूत्रों ने आशंका व्यक्त की थी कि नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या दस हजार हो सकती है. नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने मंगलवार को भारत, चीन और अमेरिका के राजदूतों से कहा कि विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या 10,000 तक पहुंच सकती है.

कोईराला ने बताया कि शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 4,400 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है तथा घायलों में अनेक की हालत गंभीर है, साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता हैं.

कोईराला के मीडिया सलाहकार प्रकाश अधिकारी ने कहा कि कोईराला ने राजदूतों से कहा है कि इन सभी को मिलाकर देखा जाए तो मृतकों की संख्या 10,000 तक पहुंच सकती है.

कोईराला के अनुमान के मुताबिक, यह नेपाल के इतिहास का सबसे विनाशकारी भूकंप साबित हो सकता है.

कोईराला ने साथ ही भूकंप पीड़ितों की मदद तथा नेपाल को पुनर्निर्मित करने में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से और मदद की गुहार भी लगाई है तथा मदद में तेजी लाने की मांग की है.

error: Content is protected !!