नेपाल भूकंप में मृत 38 भारतीय
काठमांडू | एजेंसी: नेपाल में आये भूकंप में विदेशियों में सबसे ज्यादा भारतीय मारे गये हैं. इसके अलावा 38 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेपाल में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी भूकंप में कम से कम 38 भारतीयों की मौत हुई है और 10 भारतीय घायल हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सरकार ने यहां बताया कि शनिवार तक 6,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 16,500 से अधिक लोग घायल हैं.
शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा है कि भूकंप से प्रभावित कुल 96 विदेशी नागरिकों में 50 की मौत हो चुकी है और 46 घायल हैं.
यह आंकड़ा इस प्रकार है – भारत- 38 मृत, 10 घायल, चीन- तीन मृत, नौ घायल, हांगकांग- एक घायल, फ्रांस- दो मृत, पांच घायल, अमरीका- तीन मृत, एक घायल, इटली- पांच घायल, जर्मनी- चार घायल, नीदरलैंड- दो घायल, जापान- एक मृत, दो घायल, आस्ट्रेलिया- एक मृत, दो घायल, तुर्की- एक घायल, डेनमार्क- एक घायल, रूस- एक घायल, एस्तोनिया- एक मृत, स्वीडन- एक घायल, स्पेन- एक मृत, कोरिया- एक घायल.
घायल भारतीयों को टीचिंग हॉस्पिटल और पाटन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.