ताज़ा खबरदेश विदेश

नीट पेपर लीक मामला: केंद्र, सीबीआई और बिहार से जवाब तलब

नई दिल्ली | संवाददाता: सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से जवाब मांगा है.अदालत ने हितेन सिंह कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को निर्देश जारी किया है.

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने सीबीआई और बिहार सरकार से भी दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

इधर शुक्रवार को एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाई कोर्ट में दायर पेपर लीक मामले से संबंधित एक याचिका को ट्रांसफर करने की मांग की. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

वेकेशन बेंच ने पेपर लीक मामले में दायर की गईं दूसरी याचिकाओं के साथ ही एनटीए की ट्रांसफर को याचिका को जोड़ दिया है जिसपर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है.

इससे पहले ग्रेस मार्क्स दिए जाने के मुद्दे पर गुरुवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि ग्रेस मार्क्स दिए गए 1563 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और उन्हें फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा.

केंद्र सरकार ने कहा था कि यदि ऐसे उम्मीदवारों में से कोई भी फिर से उपस्थित नहीं होना चाहता है तो उनका परिणाम वास्तविक अंकों यानी ग्रेस मार्क्स के बिना घोषित किया जाएगा.

error: Content is protected !!