ट्रेन हादसा, डिब्बे पटरी से उतरे
कानपुर | समाचार डेस्क: अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये. बुधवार सुबह के करीब 5:30 बजे कानपुर के 70 किलोमीटर दूर रुरा इलाके में यह हादसा हुआ है.
हादसे में 48 लोगों के जख्मी होने की खबर है. हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट ठप्प पड़ गया है.
इलाहाबाद मंडल के सीपीआरओ विजेंद्र कुमार ने बीबीसी को बताया कि 15 बोगियां पटरी से उतरी हैं, इनमें 13 स्लीपर और दो जनरल डिब्बे हैं.
उनके मुताबिक़ अधिकतम 10 लोगों के घायल होने की ख़बर है. विजेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे अधिकारियों की टीमें मौके पर रवाना की गई हैं.
इलाहाबाद में डीआरएम संजय कुमार पंकज ने बीबीसी को बताया कि अभी तक रेल हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है.
#FirstVisuals 14 coaches of Train no 12988 Ajmer-Saeldah express derail near Kanpur. Several injured. Rescue team rushed to the spot. pic.twitter.com/2XW1OKiYzQ
— ANI UP (@ANINewsUP) 28 दिसंबर 2016