पास-पड़ोस

‘नक्सलवादी नेता सब्यसाची की गिरफ्तारी नाटक’

भुवनेश्वर | एजेंसी: प्रतिबंधित भारतीय कम्युस्टि पार्टी-माओवदी ने कहा है कि ओडिशा में शीर्ष विद्रोही नेता सब्यसाची पांडा की गिरफ्तारी ओडिशा सरकार का प्रायोजित नाटक है. भारतीय कम्युस्टि पार्टी-माओवदी की आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा की विशेष क्षेत्रीय समिति के प्रवक्ता होने का दावा करने वाले अजय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दो साल पहले पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद से पांडा राज्य सरकार और पुलिस के लिए काम कर रहा था.

प्रवक्ता ने कहा कि ओडिशा माओवादी पार्टी का गठन करने के बाद वह पुलिस और राज्य सरकार को नक्सली गतिविधियों की जानकारी दे रहा था.

नक्सली प्रवक्ता ने उड़िया भाषा में लिखे एक पृष्ठ के एक पत्र में लिखा, “सब्यसाची की गिरफ्तारी एक नाटक है.”

अजय ने कहा, “मुठभेड़ के नाम पर पुलिस ने पांडा के ठिकानों पर छापा मारा. लूटे गए सभी हथियारों का समर्पण करने के बाद पांडा ने पुलिस के साथ मिलकर अपने सदस्यों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई.”

सब्यसाची पांडा को ओडिशा के बेरहामपुर से 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. पांडा पर पांच लाख रुपये का ईनाम था.

पुलिस ने बताया कि पांडा नयागढ़ और आर.उदयगिरि शस्त्रसागार लूट, स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती हत्याकांड और दो इतालवी नागरिकों के अपहरण सहित बहुत से आपराधिक मामलों में शामिल था, जिनमें 25 सुरक्षाकर्मियों और 34 नागरिकों की मौत हुई थी.

पांडा वर्तमान में 10 दिन की पुलिस हिरासत में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!