नासा ने ढूंढ़ा पृथ्वी के आकार का ग्रह
न्यूयॉर्क | एजेंसी: नासा के कुछ वैज्ञानिकों ने धरती जैसा जीवन योग्य एक ग्रह खोज निकाला है. यह ग्रह एक ठंडे तारे की परिक्रमा कर रहा है.
ग्रहों की खोज में इस्तेमाल किए जाने वाले नासा के केपलर अंतरिक्ष दूरबीन की मदद से यह संभव हो पाया है. माना जा रहा है की यह ग्रह धरती के घेरे का 1.11 गुणा है. खोजे गए इस नए ग्रह का नाम केपलर-186 एफ दिया गया है.
वॉशिंगटन डीसी स्थित नासा मुख्यालय के डिवीजन डायरेक्टर पॉल हॉर्टज ने इस बारे में कहा, “केपलर-186एफ की खोज पृथ्वी जैसी दुनिया खोजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
केपलर 186 तारे के बारे में वैज्ञाकिों का कहना है की इसके आसपास जीवन विकास की आपार संभावनाएं नजर आती हैं.