पंजाब की नवनीत बनी मिस इंडिया
मुंबई | संवाददाता: पटियाला की रहने वाली नवनीत कौर ढिल्लन ने फेमिना मिस इंडिया 2013 का खिताब जीत लिया है. मिस इंडिया प्रतियोगिता के 50वें संस्करण के ग्रैंड फिनाले में नवनीत को विजेता चुना गया. पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2013 का ताज पटियाला की नवनीत कौर ढिल्लन ने पहना, तो पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2013 विसाखापटनम की सोभिता धुलिपाला को चुना गया. लखनऊ की जोया अफरोज पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2013 चुनी गईं.
इस साल प्रतियोगिता का 50वां साल था. पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की शाम में सबसे खास बात 3 साल बाद एश्वर्या राय बच्चन की परफॉर्मेंस रही. करन जौहर, जॉन अब्राहम, असिन, चित्रांगदा सिंह, श्यामक डाबर, ऋतु कुमार और युवराज सिंह ज्यूरी में शामिल थे.
नवनीत कौर से आखिरी राउंड में पूछा गया कि अगर कल दुनिया खत्म हो जाए, तो उन्हें किस बात का पछतावा रहेगा? उनका जवाब था-मुझे अफसोस रहेगा कि मैं सोसायटी के लिए कुछ नहीं कर सकी, जबकि मैं विमिन और चाइल्ड केयर को लेकर बहुत कुछ करना चाहती हूं. उधर, सोभिता ने कहा कि वे पछतावे में विश्वास नहीं करतीं, काम करके सीखती हैं.