राष्ट्र

साबिर अली के भाजपा प्रवेश से नकवी नाराज़

नई दिल्ली | एजेंसी: भारतीय जनता पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को जनता दल-युनाइटेड (जदयू) से निष्कासित नेता साबिर अली को पार्टी में शामिल किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.

नकवी ने ट्विट किया है, “आतंकवादी भटकल का दोस्त भाजपा में शामिल हुआ..शायद जल्दी ही दाऊद भी आएगा.”

भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के कारण जदयू ने सोमवार को साबिर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था.

शुक्रवार को साबिर भाजपा में शामिल हो गए और बेधड़क मोदी के कसीदे पढ़े, जो पार्टी को भली लगी.

सोशल मीडिया पर आरोप लगा है कि इंडियन मुजाहिदीन का सह संस्थापक यासीन भटकल को साबिर के घर से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस या गृह मंत्रालय ने हालांकि अधिकृत रूप से ऐसी किसी सूचना की पुष्टि नहीं की है.

नए सदस्यों को शामिल कराने और लोकसभा में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा दो फाड़ नजर आ रही है. हाल ही में श्रीराम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक को भी भाजपा में शामिल किया गया, लेकिन नेताओं के विरोध जताने पर पांच घंटे बाद फैसला पलट दिया गया.

error: Content is protected !!