राष्ट्र

‘मेरा बेटा राष्ट्रवादी है’

पटना | समाचार डेस्क: राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयूएसयू अध्यक्ष के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा राष्ट्रवादी है. कन्हैया कुमार के माता-पिता का कहना है वह हिंदुत्व की राजनीति का शिकार हुआ है. गौरतलब है कि कन्हैया कुमार वामपंथी विचारधारा में विस्वास रखता है. कन्हैया के पिता जयशंकर सिंह ने शनिवार को कहा, “मेरा बेटा राष्ट्र विरोधी नहीं है. उसकी राष्ट्र विरोधी विचारधारा का कोई सवाल ही नहीं उठता. वह अपनी उम्र के हजारों युवाओं के समान ही राष्ट्रवादी है.”

कन्हैया की मां मीना देवी ने कहा कि उनका बेटा राष्ट्रवादी है, लेकिन वह आरएसएस-भाजपा की हिंदूवादी राजनीति का समर्थक नहीं है.

उन्होंने कहा, “हमें उसकी विचारधारा पर गर्व है. इसमें कुछ गलत नहीं है. वह दक्षिणपंथी राजनीति के खिलाफ लड़ रहा है और इसीलिए उसे निशाना बनाया गया है.”

कन्हैया के माता-पिता बिहार के बेगूसराय जिले के मसलानपुर गांव में रहते हैं. यह जिला वामपंथी राजनीति का गढ़ माना जाता है.

सिंह ने कहा कि उनके बेटे को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है.

“वह वामपंथी पार्टी का कार्यकर्ता है और विरोधी पार्टी उसके खिलाफ गंदी राजनीति कर रही है.”

कन्हैया की मां ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनका बेटा इस हिंदुत्व की राजनीति के खिलाफ लड़ाई जीत जाएगा.

कन्हैया के पैतृक स्थान के अधिकांश ग्रामीणों ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर दुख जताया है.

गौरतलब है कि कन्हैया कुमार को कथित तौर पर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर चढ़ाए जाने की बरसी पर जेएनयू के छात्रों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

देखे वीडियो क्या कहता है-

error: Content is protected !!