राष्ट्र

हेलीकाप्टर क्रैश का आंखों देखा हाल

मुंबई | समाचार डेस्क: मुंबई में एक हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है. रविवार को मुंबई दर्शन करा रहा एक निजी कंपनी का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया. जिससे इसमें सवार एक महुला की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, पायलट की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है. बाकी के दो घायलों का स्थिति गंभीर है उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हेलीकाप्टर ने क्रैश होने के पहले चार बार पटली खाई उसके बाद उसमें आग लग गई.

हेलीकाप्टर मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी में हुआ है. यह जंगली इलाका है तथा यहां कोई आबादी नहीं रहती है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पायलट ने यहां हेलिकॉप्टर को क्रैश लैंड करवाने की कोशिश की होगी.

Helicopter Crashes In Mumbai’s Aarey Colony Area-

यह हेलिकॉप्टर 1992 में बना ‘रॉबिनसन R44’ है जो कि मूलत: पवन हंस का था. बाद में इस हेलिकॉप्टर को एक प्राइवेट एविएशन कंपनी को बेच दिया गया था. इस प्राइवेट कंपनी ने मरम्मत के बाद इसका इस्तेमाल जॉय राइड के लिए करना शुरू कर दिया था.

हादसे के बाद 2 फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचाई गई जिसने हादसे के बाद लगी आग पर काबू पा लिया है.

error: Content is protected !!