ताज़ा खबरदेश विदेश

गुजरात में पुल टूटा, 60 से अधिक की मौत

अहमदाबाद | डेस्क: गुजरात के मोरबी में नदी पर बना पुल गिरने से 60 से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है.लगभग सौ साल पुराने इस पुल की हाल ही में करोड़ों रुपये खर्च कर मरम्मत की गई थी.

गुजरात के मोरबी में रविवार को मच्छू नदी पर बना एक सस्पेंशन ब्रिज गिर गया. इस हादसे में पुल पर मौजूद कई लोग नदी में गिर गए.

पुल गिरने के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, “मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज के गिरने से मुझे दुख हुआ है. अधिकारियों द्वारा राहत और बचाव अभियान जारी है. मैंने घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मैं इस संबंध से लगातार ज़िला प्रशासन के संपर्क में हूं.”


प्रधानमंत्री राहत कोष से मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हज़ार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की गई है.

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये की राहत राशि देने का एलान किया है.

error: Content is protected !!