छत्तीसगढ़

फिर बढ़ेगी मानसून की सक्रियता, बरसेंगे बादल

रायपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ में मानसून पिछले पखवाड़े भर से मेहरबान है. मंगलवार से मानसून की सक्रिता एक बार फिर बढ़ने वाली है.

इसके चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बारिश की संभावना है. खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अतिभारी वर्षा हो सकती है.

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में तीन दिनों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश में बारिश का शुरू हुआ दौर पिछले पखवाड़े भर से लगातार जारी है. कहीं अधिक तो कहीं मध्य बारिश हुई है. लगातार बारिश से प्रदेश के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं.

अच्छी बारिश ने जलाशयों के लिए संजीवनी का काम किया है. कैंचमेंट एरिया से लागातार पानी आने के कारण प्रदेश के सभी 12 जलाशयों में 55 फीसदी जलभराव हो गया है, वहीं अभी भी जलासयों में पानी का आना जारी है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के तीन स्थानों पर भारी वर्षा हुई है. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर और राजनांदगांव में सर्वाधिक आठ सेमी. वर्षा हुई है.

वहीं राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे. कहीं-कहीं हल्की मध्य बारिश हुई है. इसके चलते तापमान में भी गिरवाट आ गई है.

अषाढ़ का महीना सूखा-सूखा गुजरने के बाद सावन की बारिश और झड़ी ने प्रदेश का कोटा जुलाई माह तक के लिए पूरा कर दिया है.

प्रदेश में अभी तक सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम

मौसम वैज्ञानिक एचपी. चन्द्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचर दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आस-पास स्थित है. यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.

मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, पेंड्रारोड, कोंटाई और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक है.

इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्य वर्षा होने का अनुमान है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहेगा.

11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में तीन दिन 30-31 जुलाई और 1 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

मंगलवार को बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बस्तर और कोंडागांव जिले में भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़,-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश होगी.

इसी तरह 1 अगस्त को कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़, बिलाईगढ़, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में बारिश की संभावना जताई गई है.

अब तक 551.3 मिमी. बारिश

छत्तीसगढ़ में एक जून 2024 से अब तक 551.3 मिमी बारिश हुई है.

इसमें सबसे अधिक बीजापुर जिले में 1325.5 मिमी, तो सबसे कम सरगुजा जिले में 205.0 मिमी बारिश हुई है.

इसी तरह सूरजपुर जिले में 333.2 मिमी, बलरामपुर में 468.9 मिमी, जशपुर में 362.8 मिमी, कोरिया में 346.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 372.2 मिमी पानी गिरा है.

रायपुर जिले में 479.2 मिमी, बलौदाबाजार में 630.7 मिमी, गरियाबंद में 614.5 मिमी, महासमुंद में 432.8 मिमी, धमतरी में 626.7 मिमी, बिलासपुर में 537.5 मिमी, मुंगेली में 561.0 मिमी, रायगढ़ में 417.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 253.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 499.1 मिमी, सक्ती में 380.4 कोरबा में 618.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 491.3 मिमी, दुर्ग में 352.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी.

कबीरधाम जिले में 454.0 मिमी, राजनांदगांव में 638.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 733.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 424.2 मिमी, बालोद में 722.9 मिमी, बेमेतरा में 344.8 मिमी, बस्तर में 673.6 मिमी, कोण्डागांव में 652.3 मिमी, कांकेर में 845.2 मिमी, नारायणपुर में 727.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 771.6 मिमी और सुकमा जिले में 895.3 मिमी बारिश हुई है.

error: Content is protected !!