मोदी ने कराई थी जासूसी
अहमदाबाद | संवाददाता: गुजरात के निलंबित आईएएस प्रदीप शर्मा ने नरेंद्र मोदी पर महिला आर्किटेक्ट की जासूसी करवाने का आरोप लगाया है.
शर्मा ने कहा कि उन्हें आपराधिक मामलों में इसीलिए फंसाया जा रहा है क्योंकि उन्हें बेंगलुरु में रहने वाली उस महिला आर्किटेक्ट और भाजपा के पीएम इन वेटिंग मोदी के अंतरंग संबंधों की जानकारी है.
शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर न्यूज़ वेबसाइट कोबरापोस्ट और गुलेल द्वारा जारी किए गए ऑडियो टेप्स की सीबीआई जाँच की मांग की है. इन टेप्स में यह खुलासा हुआ था कि किसी साहेब के कहने पर मोदी के सिपहसालार अमित शाह ने एक महिला आर्किटेक्ट की अवैध रूप से जासूसी करवाई थी.
शर्मा का कहना है कि उनके घर में छापे भी इसीलिए पड़े क्योंकि मोदी को शक था कि उनके पास ऐसी कोई क्लिप है जिससे उनकी राजनीतिक राह में रोड़ा बन सकता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात में अधिकतर आईएएस अधिकारियों की अवैध रूप से जासूसी की जा रही है.