न्यूयॉर्क में होगी हसीना, मोदी मुलाकात
ढाका | एजेंसी: इस महीने न्यूयॉर्क में होनी वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात प्रस्तावित है. बीडीन्यूज24 ने शनिवार को बताया कि मई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद यह मोदी और हसीना के बीच पहली मुलाकात होगी.
संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि अब्दुल्ला अब्दुल मोमिन ने बताया कि दोनों नेता 27 सितंबर को मुलाकात करेंगे.
मोमिन ने बताया, “महासभा में 27 सितंबर को मोदी छठे वक्ता होंगे, जबकि हसीना आठवीं वक्ता होंगी. अपने भाषण खत्म करने के बाद दोनों नेता मुलाकात करेंगे.”
हसीना 69वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने 22 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचेंगी.