इतिहास की बात होगी मारुति-800
नई दिल्ली | एजेंसी: वर्षों तक भारतीय कार खरीददारों की पहली पसंद रही मारुति-800 अब जल्द ही इतिहास की बात हो जाएगी. कार खरीददारों की बढ़ती क्रय क्षमता, नई तकनीक और अलग-अलग कंपनियों द्वारा लॉंच किए जा रहे नए मॉडलों को देखते हुए मारुति सुज़ूकी इंडिया ने मारुति-800 का उत्पादन बंद कर दिया है.
कंपनी के कार्यकारी निदेशक सीवी रामन ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने पिछले महीने से ही मारुति-800 मॉडल का उत्पादन करना बंद कर दिया है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि कंपनी अगले 8-10 सालों तक इसके स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराती रहेगी.
उल्लेखनीय है कि 1980 के दशक में लॉंच हुई मारुति-800 दशकों तक मध्यमवर्गीय भारतीय के लिए पहली पसंद बनी रही. उस समय जब मारुति-800 भारतीय मार्केट में उतारी गई थी तब कंपनी ने इसका दाम 50000 रुपए रखा था.
कई कार विशेषज्ञों का कहना है कि हाल ही में एक ब्रिटिश कंपनी के क्रैश टेस्ट में फेल होने और उसकी लगातार कम हो रही मांग के बाद मारुति-800 के भविष्य पर सवालिया निशान लग ही रहे थे, ऐसे में कपंनी ने इसे बंद करने का फैसला लेकर व्यवसायिक समझदारी दिखाई है.