पास-पड़ोस

ओडिशा में फलों-सब्जियों से बाजार शुल्क हटा

भुवनेश्वर | एजेंसी: भारत के सबसे बड़े सब्जी उत्पादक राज्यों में से एक ओडिशा ने गुरुवार को फलों और सब्जियों को स्थानीय बाजार शुल्क से मुक्त कर दिया है. इसका कारण यह है कि इससे यह लोगों को कम कीमत पर उपलब्ध हो सके.

सहकारिता विभाग के सचिव विष्णुपद सेठी ने कहा, “सरकार ने फलों और सब्जियों को विनियमित बाजार समिति, आरएमसी के दायरे से मुक्त कर दिया है, क्योंकि ये वस्तुएं खराब होने वाली हैं और राज्य भर में सुचारु रूप से इनके पहुंचने की प्रक्रिया को बाधित नहीं की जानी चाहिए.”

उन्होंने कहा कि आरएमसी किसानों और व्यापारियों से आरएमसी निकास द्वार पर बाजार शुल्क के रूप में चालान मूल्य का एक प्रतिशत लेती है.

फलों और सब्जियों को स्थानीय बाजार शुल्क से नियंत्रण मुक्त करने का अर्थ है अब बाजार समिति किसानों और व्यापारियों से कोई शुल्क वसूल नहीं करेगी.

इससे फलों और सब्जियों की कीमतें कम होंगी तथा किसानों और व्यापारियों को आरएमसी निकासी द्वार पर कोई शुल्क नहीं अदा करना होगा.

सेठी ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा, जिससे किसानों और उपभोक्ताओं को मदद मिलेगी.

error: Content is protected !!