पास-पड़ोस

टीटीई ने नाबालिक को चलती ट्रेन से धकेला

भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: ओडिशा में टीटीई ने तैश में आकर बिना टिकट नाबालिक लड़के को ट्रेन से धकेल दिया. 15 वर्षीय बालक पी कृष्णा को इसके बाद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है. जीआरपी ट्रेन के तीनों टीटीई से पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बालक पी कृष्णा कटक में कोरोमंडल एक्सप्रेस से आ रहे अपने परिचितों से मिलने रेलवे स्टेशन गया हुआ था. वहां से वह ट्रेन में अपने परिचितों के साथ भुवनेश्रवर जाने के लिये चढ़ गया.

इस हड़बड़ी में वह टिकट नहीं ले पाया था. जब चलती ट्रेन में टीटीई ने उससे टिकट के बारें में पूछा तो उसने बताया कि वह टिकट नहीं ले पाया है. टीटीई ने बालक से फाइन देने के लिये कहा. इस पर बालक ने पैसे न होने के कारण इसमें असमर्थता जताई. इसी के बाद उसकी टीटीई से कहा सुनी हो गई.

टीटीई ने बालक पी कृष्णा को ट्रेन के दरवाजे की ओर ढकेल दिया. जिससे बालक ट्रेन से बाहर पटरियों के पास गिर गया. पी कृष्णा को पदासाही रेलवे स्टेशन के पास लाइन के किनारे पड़ा पाया गया. जहां से लोगों ने उसे एंबुलेंस की सहायता से कैपिटल अस्पताल पहुंचाया.

error: Content is protected !!