फेसबुक में फर्जी खबरें रोकेंगे मार्क ज़करबर्ग
नई दिल्ली | संवाददाता: फेसबुक को उसके संस्थापक मार्क ज़करबर्ग बदलने जा रहे हैं. 2018 का उनका संकल्प यही है कि वे फेसबुक पर किसी भी तरह की फर्जी खबरों को रोकेंगे. उनके अनुसार-यह आत्म सुधार के लिए एक अहम साल होगा और साथ ही मैं भी ऐसे मसलों को ठीक करने के लिए काम कर रहा हूं.
मार्क ज़करबर्ग ने अपने संकल्प को फेसबुक पर साझा करते हुये कहा है कि फर्जी खबरों के अहम मुद्दे को इस बार वो फोकस में रखेंगे. मार्क ज़करबर्ग के अनुसार हमारे समुदाय को नफ़रत और दुर्व्यवहार से बचाना, राष्ट्रों के दख़ल से फेसबुक को बचाना और यह सुनिश्चित करना कि फेसबुक पर बिताया गया समय आपका कीमती समय हो.
उन्होंने लिखा है कि हम सारी ग़लतियां तो नहीं रोक पाएंगे. लेकिन अभी हमारी पॉलिसी और टूल्स के दुरुपयोग की कई ग़लतियां की जा रही हैं. अगर इस साल हम सफल रहे तो 2018 का एक अच्छा अंत होगा.
मार्क ज़करबर्ग के अनुसार- हम सारी ग़लतियां तो नहीं रोक पाएंगे. लेकिन अभी हमारी पॉलिसी और टूल्स के दुरुपयोग की कई ग़लतियां की जा रही हैं. अगर इस साल हम सफल रहे तो 2018 का एक अच्छा अंत होगा.