ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

बीजापुर में माओवादियों ने पुलिस वाहन उड़ाया, 9 जवान शहीद

बीजापुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को माओवादियों ने जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया है.

इस हादसे में 9 जवान शहीद हो गए हैं. मारे जाने वालों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के 8 जवान और 1 वाहन चालक शामिल है.

वहीं कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नक्सल ऑपरेशन के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने इस हादसे की पुष्टि की है.

घटना कुटरू क्षेत्र के बेदरे में हुई है.

पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान एक ऑपरेशन के बाद लोट रहे थे. सोमवार की दोपहर सवा दो बजे के आसपास जब जवानों का एक वाहन कुटरू मार्ग की ओर जा रहा था, उसी दौरान माओवादियों ने वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया.

पिछले साल भर से छत्तीसगढ़ पुलिस ने माओवादियों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल कर रखा है.साल भर में 210 से अधिक माओवादी मारे जा चुके हैं.

ताज़ा विस्फोट की घटना भी तब हुई है, जब सुरक्षाबल के जवान एक दिन पहले ही एक मुठभेड़ में 5 माओवादियों को मार कर लौट रहे थे.

error: Content is protected !!