बस्तर में चार संदिग्ध माओवादी मारे गए
बीजापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने एक मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. मारे गये संदिग्ध माओवादियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों की एक टीम शुक्रवार की शाम से ही माओवादियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे एक ऑपरेशन के लिए मिरतुर इलाके में रवाना हुई थी.
पुलिस का दावा है कि शनिवार की सुबह पोमरा इलाके में माओवादियों की एक टुकड़ी से सुरक्षाबल का सामना हुआ. इसके बाद दोनों तरफ से लगभग पौन घंटे तक गोलीबारी हुई.
पुलिस का कहना है कि इसके बाद माओवादियों को पीछे हटना पड़ा.
पुलिस ने घटनास्थल से 2 महिलाओं समेत 4 संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद किए हैं. मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं.
अभी तक 303, 315 राइफल और उसकी कुछ गोलियां बरामद की गई हैं.
बस्तर रेंज के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने कहा है कि इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक सुरक्षाबलों की टीम की वापसी के बाद विस्तृत जानकारी सामने आ पाएगी.