ताज़ा खबर

पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री नियुक्त

पणजी | समाचार डेस्क: मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने मनोहर पर्रिकर को राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. मनोहर पर्रिकर को 15 दिनों के अंदर सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिये कहा गया है.

गोवा के राजभवन से जारी पत्र के अनुसार मनोहर पर्रिकर ने अपने समर्थन में पार्टी के 13 विधायक, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3 विधायक, गोवा फॉर्वर्ड ब्लॉक के 3 विधायक तथा 2 निर्दलीय विधायकों का समर्थन पत्र पेश किया है. इस तरह से उनके समर्थन में 21 विधायकों का पत्र है.

गौरतलब है कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली हैं. उसके बाद भाजपा को 13 सीटें मिली हैं.

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने जिसके पास 3 विधायक हैं ने मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाने पर समर्थऩ करने देने की बात कही थी. उसके बाद गोवा के भाजपा विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से आग्रह किया कि वे उन्हें पार्टी के विधेयक दल का नेता नामित कर दें.

नितिन गडकरी ने कहा था कि पर्रिकर रक्षामंत्री का पद छोड़ देंगे. गडकरी ने कहा, “मनोहर पर्रिकर का देश के रक्षा मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण योगदान है. हम चाहते हैं कि वे मंत्री बने रहें. पर बदली हुई स्थिति में उनका मुख्यमंत्री बनना ज़रूरी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!