ममता ने किया मोदी का विरोध
कोलकाता | एजेंसी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल कभी भी नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं करेगी. यह बात ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट में पंचायत चुनाव से सम्बंधित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
ममता ने कहा, “हमने नरेंद्र मोदी का कभी समर्थन नहीं किया और न ही हम उन्हें कभी समर्थन देंगे.”
केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर भी हमला करते हुए ममता ने कहा, “वे पिछले 10 सालों से शासन कर रहे हैं. इस अवधि में उन्होंने कभी नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा. अब जबकि चुनाव होने वाले हैं तो वे लोगों से कह रहे हैं कि हमें वोट दें, वरना मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे.”
उन्होंने भाजपा पर संसद में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोप लगाया. ममता ने कहा, “वे जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहे हैं. वास्तव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कोई बैर नहीं है.”
भाजपा पर हिन्दुओं एवं मुसलमानों को बांटने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, “पर वास्तव में वे न तो हिन्दुओं की परवाह करते हैं और न ही मुसलमान की.”
ममता के विरोध से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में कई क्षेत्रीय
दलो द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री बनाये जाने का विरोध होगा.