सुषमा के भाषण पर भड़की लोधी
नई दिल्ली | संवाददाता: सुषमा स्वराज का भाषण झूठ का पुलिंदा है. यह कहना है संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी का. संयुक्त राष्ट्र में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण के बाद पाकिस्तान एक बार फिर सकते में है. जाहिर है, सुषमा स्वराज के भाषण पर पलटवार होना ही था. इसकी शुरुआत की संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने.
सुषणा स्वराज के भाषण के तुरंत बाद लोधी ने ट्वीटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किये और सुषमा के भाषण को उन्होंने झूठ और आधारहीन आरोपों का पुलिंदा घोषित कर दिया.
The Indian FM' speech is a litany of falsehoods and baseless allegations.The biggest falsehood is that Kashmir is an integral part of India.
— Maleeha Lodhi (@LodhiMaleeha) September 26, 2016
लोधी ने कहा कि सबसे बड़ा झूठ ये है कि कश्मीर भारत का अविभाज्य हिस्सा है. कश्मीर के विवाद को अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्यता मिली हुई है. ये संयुक्त राष्ट्र एजेंडा के सबसे पुराने विषयों में है.
Another falsehood was that there are no human rights violations going on in Kashmir. India is in denial. Violations are all documented
— Maleeha Lodhi (@LodhiMaleeha) September 26, 2016
लोधी ने सुषमा स्वराज के भाषण का हवाला देते हुये ट्वीट किया कि दूसरा झूठ ये है कि कश्मीर में मानवाधिकारों का कोई उल्लंघन नहीं हो रहा है. जबकि उल्लंघन दस्तावेजों में दर्ज हैं.
Raising Balochistan,an internal matter, is a blatant violation of the principles of the UN charter and international norms.
— Maleeha Lodhi (@LodhiMaleeha) September 26, 2016
मलीहा लोधी ने कहा कि बलूचिस्तान का मुद्दा उठाना, जो कि एक आंतरिक मुद्दा है, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है. भारतीय विदेश मंत्री का ये दावा कि सही नहीं है कि उनके देश ने पाकिस्तान पर बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं लगाई है.