पास-पड़ोस

मध्य प्रदेश: डूबने से सात बच्चों की मौत

भोपाल | समाचार डेस्क: मध्य प्रदेश के गुना में खुली खदान के पानी में नहाने गये सात बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना रविवार के दिन की गुना जिले के लालूआतोरा इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार 10 से 14 वर्ष के सात बच्चें खुली खदान में भरे पानी में नहाने गये हुये थे. जहां पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई.

प्रारंभ में पानी में एक बच्चें की लाश तैरती हुई नज़र आ रही थी. तालाब के पास अन्य लड़कों के भी कपड़े पाये गये. उसके बाद पुलिस ने एक-एक करके सभी लाशों को बाहर निकाला.

गुना कलेक्टर राजेश जैन ने बीबीसी को बताया, “इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मृतक के परिवार वालों को आर्थिक मदद दी गई है. जांच के बाद पता चलेगा कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है.”

पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम करवाने के लिये भेज दिया है. बच्चों के मां-बाप मज़दूरी करके अपनी गुज़र-बसर करते है. बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया है.

गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शासन से मृतक बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैय्या करनवाने की मांग की है.

error: Content is protected !!