पास-पड़ोस

मधु कोड़ा को जमानत

रांची: भ्रष्टाचार के आरोप में 2009 से जेल की हवा खा रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के जेल से बाहर आने का रास्ता एक के बाद एक खुलता जा रहा है. रांची हाईकोर्ट ने मधु कोड़ा को आज आयकर के मामले में जमानत दे दी है.

मधु कोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए 4500 करोड़ की काली कमाई अर्जित की थी. उन पर भ्रष्टाचार, मनी लांड्रिंग और आयकर का मामला चल रहा है.

मधु कोड़ा को इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने मनीलॉड्रिंग के मामले में भी जमानत दे दी थी. न्यायाधीश एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय को 45 दिनों में जांच पूरी करने का आदेश दिया था. इसके बाद अदालत ने जांच पूरी हो जाने का हवाला देते हुये कोड़ा को जमानत दे दी थी.

error: Content is protected !!