खेल

लियोनेल मेसी पर प्रतिबंध लगा

नई दिल्ली | संवाददाता: लियोनेल मेसी पर फीफा ने चार अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा फीफा ने उन पर 6.50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

गौरतलब है कि 23 मार्च 2017 को अर्जेंटीना और चिली के बीच 2018 फीफा विश्वकप के एक मुकाबले में मेसी सहायक रेफरी पर चिल्लाये थे और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.

लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के फुटबाल खिलाड़ी हैं तथा बार्सिलोना के लिये खेलते हैं. उन पर प्रतिबंध लगा देने से उनके फैन हताश हो गये हैं अब मेसी ला पाज में होने वाले मैच को नहीं खेल पायेंगे.

लियोनेल आंद्रेस मेस्सी का जन्म 24 जून 1987 को हुआ था. मेस्सी को अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. जिसने 21 साल की उम्र में ही कई बैलन डी’ऑर और फीफा वर्ष का विश्व खिलाड़ी नामांकन प्राप्त किया था.

उनकी खेल शैली और क्षमता की वजह से फ़ुटबॉल के दिग्गज डिएगो मारडोना के साथ उनकी तुलना की जाने लगी. मारडोना ने ख़ुद मेस्सी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है.

error: Content is protected !!