माओवादी कुंदन पाहन का समर्पण ?
राँची । संवाददाता: माओवादी नेता कुंदन पाहन द्वारा आत्मसमर्पण की खबर है. सोशल मीडिया में चल रही ख़बरों में कहा जा रहा है कि कुंदन पाहन ने ओडिशा में आत्मसमर्पण के लिये अफ़सरों से मुलाक़ात की है. हालाँकि इस मामले की अब तक कोई अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है.
ख़बरों में कहा जा रहा है कि इस मामले में पहले से ही आत्मसमर्पित ओडिशा के माओवादी नेता सब्यसाची पांडा ने पाहन के समर्पण की रणनीति बनाई.
इसी साल जनवरी में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर डिंबा पाहन ने खूंटी में समर्पण किया था. पंद्रह लाख का इनामी डिंबा पाहन भाकपा माओवादी के पूर्व जोनल कमांडर कुंदन पाहन व श्याम पाहन का भाई है.
डिंबा ने ही यह बात सार्वजनिक की थी कि संगठन ने कथित तौर पर संगठन विरोधी हरकतों के कारण कुंदन पाहन को सीपीआई माओवादी से निकाल दिया गया है. लेकि कुंदन पाहन की पकड़ मज़बूत रही है. ऐसे में अगर कुंदन पाहन के समर्पण की खबर सच साबित होती है तो यह पुलिस के लिये बड़ी राहत की खबर होगी.