ताज़ा खबररायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार बनायेगी कृष्ण कुंज

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर बगीचा बनाने जा रही है. हर शहर के बीच बनने वाले बगीचा का नाम कृष्ण कुंज होगा.

राम वनगमन पथ, कौशल्या माता मंदिर, मानस प्रतियोगिता, गोबर खरीदी, गोमूत्र ख़रीदी जैसे कार्यों के बाद अब राज्य सरकार भगवान कृष्ण के नाम पर बगीचा बनाने जा रही है.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इस कृष्ण कुंज में नीम, पीपल, बरगद और कदम्ब के पौधे लगाए जाएंगे. इस साल जन्माष्टमी से इस “कृष्ण कुंज’ की शुरुआत होगी.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को इस योजना के बारे में निर्देश दे दिए हैं. नये दिशानिर्देशों के अनुसार कलेक्टरों को जिले के शहरी क्षेत्रों में एक एकड़ जमीन वन विभाग को आवंटित करनी है.

इस एक एकड़ जमीन पर वन विभाग सांस्कृतिक महत्व वाले जीवन उपयोगी पौधों का रोपण करेगा.

error: Content is protected !!