कुसमुंडा खदान का कोयला परिवाहन बंद कराया
कोरबा | अब्दुल असलम: कोरबा में एस ई सी एल के कुसमुंडा खदान खदान के 11 गांव के भू-विस्थापितो ने नौकरी की मांग को लेकर कुसमुंडा खदान के कोयला परिवाहन को बंद कर दिया.
लंबे समय से नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भू-विस्थापतो ने सोमवार से खदान को अनिश्चितकालीन बंद करने की चेतावनी एस ई सी एल और जिला प्रशासन को दी थी.
आंदोलनकारी सोमवार की सुबह 10 बजे से खदान के मुहाने के पास कोयला परिवाहन कर रहे वाहनो को रोक कर उसके सामने धरना शुरु कर दिया .मामले की जानकारी लगते ही एस ई सी एल , जिला प्रशासन के अधिकारी और बडी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया.. .
पहले तो पुलिस डंडे की बल पर कुछ ग्रामीणो को धरने से उठा कर बस मे बैठाकर ले जाने का प्रयास किया. लेकिन कांगेसी नेताओ के बहस के बाद पुलिस उन्हे ले जाने मे असफल रही.
इधर कोरबा विधायक जय सिंह अग्वाल कुसमुंडा खदान पहुचकर भू-विस्थापतो के समर्थन में धरने पर बैठ गये.
लगभग 5 घंटे के आंदोलन के बाद मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर ,एस ई सी एल के अधिकारियो और एडिश्नल एस पी बीच बातचीत के बाद एस ई सी एल के अधिकारियो ने एक माह की लिखित अश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ..