राष्ट्र

रोके जाने से केजरीवाल का रेल भवन पर धरना

नई दिल्ली | एजेंसी: अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाहर धरने दिये जाने से पहले ही रास्ते में रोक दिया गया है. गौरतलब रहे कि आम आदमी पार्टी की सरकार नें पुलिस की अकर्मण्यता के खिलाफ धरने का आह्वान किया है. केजरीवाल के कार को रेल के भवन के नजदीक रायसीना रोड के सामने रोका गया.

पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आगे बढ़ने से रोका. जिसके बाद केजरीवाल वहीं पर धरने में बैठ गयें हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों को गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास चलने के कारण दोपहर तक रोका जा रहा है.

पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है और रफी मार्ग और रायसीना रोड पर नाकेबंदी कर दी गई है, जो नार्थब्लाक की तरफ जाती है.

केजरीवाल और मंत्रियों ने सुबह दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की है, जहां से वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के दफ्तर की तरफ निकले.

दिल्ली पुलिस के अधिकारी केजरीवाल को सुरक्षा लेने के लिए तैयार करने के लिए दिल्ली सचिवालय पहुंच गए.

आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधिकारियों पर दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के निगरानी छापे में उनकी मदद न करने और दहेज के एक मामले में मंत्री राखी बिड़ला की शिकायत पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

error: Content is protected !!