कराची में विस्फोट, 11 बच्चों की मौत
कराची | एजेंसी: पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची के एक बाजार के नजदीक बुधवार तड़के हुए विस्फोट में 11 बच्चों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. ज्यादातर मृतक और घायलों की उम्र 12 से 14 साल के बीच है.
स्थानीय पुलिस ने बताया है कि विस्फोटक फुटबॉल स्टेडियम की बाहर खड़ी एक मोटरबाइक में लगाया गया था. पुलिस अभी विस्फोट के बारे में और जानकारी जुटाने में लगी है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह विस्फोट फुटबॉल के मैदान में उस वक्त हुआ जब बुधवार तड़के 2.40 बजे दो स्थानीय टीमों के बीच मैच समाप्त होने के बाद लोग वापस जा रहे थे.
वहीं ल्यारी इलाके की विधायक सानिया नाज ने कहा यह घटना इस शहर में फुटबॉल मैच के समाप्त होने के तुरंत बाद हुई.
सिंध प्रांतीय विधानसभा के सदस्य और मैच के मुख्य अतिथि जावेद नागोरी भी विस्फोट के दौरान घायल हुए हैं.