देश विदेश

विदेशों से लाखों पाकिस्तानी वापस भेजे गये

इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: पिछले दिनों सऊदी अरब से एक लाख से ज्यादा पाकिस्तानी वापस भेजे गये हैं. सऊदी अरब वह देश है जिसने सबसे ज्यादा पाकिस्तानियों को वापस भेजा है. दूसरे नंबर पर ओमान आता है जहां से भी एक लाख से ऊपर पाकिस्तानी वापस भेजे गये हैं. वर्तमान सरकार के शासन काल में विदेशों से कुल 251,624 पाकिस्तानी नागरिक वापस स्वदेस भेजे गए हैं.

यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली. पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान के हवाले से डॉन अखबार की वेबसाइट ने कहा कि 1 जून से 31 दिसंबर 2013 तक 45,008, 2014 में 78,409 और गत साल 116, 165 पाकिस्तानी नागरिक विदेशों से पाकिस्तान वापस भेजे गए.

इस साल भी पिछले कुछ महीनों में 12022 पाकिस्तानी नागरिक पूरी दुनिया से स्वदेश वापस भेजे गए हैं.

सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, गत ढाई साल के दौरान 120393 सऊदी अरब से, 38097 ईरान से, 23330 संयुक्त अरब अमीरात से, 5400 ब्रिटेन से, 358 अमरीका से, 11248 ओमन से, 9789 मलेशिया से और 6976 यूनान से पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश वापस भेजे गए हैं.

इसके अलावा 4304 तुर्की, 1275 दक्षिण अफ्रीका, 493 कतर, 483 फ्रांस, 198 कनाडा, 99 आस्ट्रेलिया, 91 बांग्लादेश 115 चीन, 64 जापान, 30 अफगानिस्तान और 27 भारत से पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश वापस भेजे गए हैं.

error: Content is protected !!