देश विदेश

काबुल संदिग्ध तालिबानी हमले में 14 मरे

काबुल | समाचार डेस्क: काबुल में भारतीय राजदूत को मारने की कोशिश में संदिग्ध तालिबानियों ने 14 लोगों को मार डाला. जिसमें से चार भारतीय हैं. यह हमला एक अतिथिगृह में किया गया था. आतंकी हमले के बाद उनकी सुरक्षा बलों से करीब साच घंटे तक जवाबी लड़ाई चलती रही. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार रात एक अतिथिगृह पर हुए संदिग्ध तालिबान आतंकवादियों के हमले में 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से चार भारतीय हैं. अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के एक सूत्र ने गुरुवार को फोन पर कहा, “हमले में एक महिला सहित चार भारतीय मारे गए हैं. नौ अन्य विदेशी भी मारे गए हैं.”

हमलावरों के बारे में सूत्र ने बताया कि उनकी संख्या तीन से चार थी. आशंका है कि वे तालिबान आतंकवादी थे. सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार सुबह तक चली करीब सात घंटे की मुठभेड़ के दौरान सभी आतंकवादी मारे गए.

इस बीच एक शीर्ष अफगान अधिकारी ने एक अफगान समाचार एजेंसी को बताया कि आतंकवादियों ने बुधवार को काबुल के कोलोला पुस्था स्थित पार्क प्लेस अतिथिगृह में यह सोचकर हमला किया था कि भारतीय राजदूत अमर सिन्हा अंदर मौजूद हैं.

‘खामा प्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति अशरफ गनी के ‘गुड गवर्नेस’ मामलों के दूत अहमद जिया मसूद ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने यह सोचकर अतिथिगृह पर हमला किया कि भारतीय राजनयिक परिसर में मौजूद हैं.

मसूद ने बुधवार देर रात दुर्घटना स्थल का दौरा किया और यहां संवाददाताओं को जानकारी दी.

‘खामा प्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, “मसूद ने बताया कि पार्क प्लेस अतिथिगृह पर हुआ हमला संभवत: राजनैतिक हमला है, लेकिन उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी.”

इसमें आगे बताया गया, “पहले एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया था कि अतिथिगृह में एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन होना था, जिसमें तुर्की और भारतीय मेहमानों के साथ-साथ अफगान नागरिक भी शामिल होने वाले थे.”

इधर, सिन्हा ने हमले में भारतीय नागरिकों के हताहत होने के संबंध में ट्विटर पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “काबुल अतिथिगृह हमले में दुर्भाग्यवश कुछ भारतीयों की भी जान गई है.”

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खबर सुनने के बाद वहां के हालात को लेकर वह चिंतित हैं.

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे विमान में यह खबर मिली कि काबुल में हमला हुआ है. वहां के हालात को लेकर मैं चिंतित हूं और सबके सुरक्षित होने की दुआ कर रहा हूं.”

बंदूकों से लैस तालिबान आतंकवादियों ने बुधवार रात पार्क पैलेस अतिथिगृह पर उस समय हमला किया, जब वहां दावत चल रही थी और लोग संगीत कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ गुरुवार सुबह तक करीब सात घंटे चली.

काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान ने बताया कि 54 लोगों को पैलेस से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!