विविध

न्यायिक हिरासत में सूरज पंचोली

मुंबई: अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के मामले में मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने उनके ब्वॉयफ्रेड सूरज पंचोली को 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. सूरज पंचोली जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 10 जून को गिरफ्तार किए गए थे और शुक्रवार को उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो गई जिसके बाद अदालत में उनकी पेशी थी.

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष यानी मुंबई पुलिस ने पंचोली की न्यायिक हिरासत की अवधि ये कह कर बढाने की मांग की कि जिया खान के सुसाइड नोट में बलात्कार शब्द का प्रयोग किया गया था जिसकी विस्तृत जाँच करने का वक्त दिया जाए. इसके अलावा सूरज के नौकरों से मिले पत्रों और एसएमएस से उकसाने की जाँच के लिए भी दो दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी लेकिन अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सीमा जाधव ने की इस मांग को खारिज कर दिया.

उधर जिया खान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई बाहरी चोट के निशान न मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि उनके साथ मारपीट नहीं की गई थी. गौरतलब है कि इससे पहले उनकी माँ राबिया खान ने सूरज पंचोली और उसके पिता आदित्य पंचोली पर जिया से मारपीट करने के आरोप लगाए थे.

error: Content is protected !!