पास-पड़ोस

खनन से झारखंड बर्बाद हुआ है: हेमंत

रांची | एजेंसी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि खनन के कारण राज्य में पहाड़, नदियां और कृषि भूमि बर्बाद हो गए हैं. 68वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए उन्होंने कहा, “देश और झारखंड में इस बात पर बहस होनी चाहिए कि खनिज संपदा वरदान है या अभिशाप. झारखंड को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है. पहाड़ों का विनाश हुआ है, नदियां प्रदूषित और भूमि बंजर हुए हैं.”

मोराबादी मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सोरेन ने बीते एक साल के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

युवाओं को मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक और सामाजिक साधनों से अपने मकसद के लिए लड़ें.”

झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद ने दुमका में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

error: Content is protected !!