जापान: 10 लाख को घर छोड़ने की सलाह
टोक्यो | एजेंसी: दक्षिण पश्चिम जापान में अधिकारियों ने दस लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगह जाने की सलाह दी है. जापान की मौसम एजेंसी ने कहा है कि तूफान हालोंग ने कोची प्रांत के आकी के समीप सुबह 6 बजे के करीब स्थल भाग पर पहुंचा है. टोक्यो के पश्चिम मिए प्रांत में पहले से ही तूफानी बारिश जारी है और भूस्खलन या बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
तूफान की वजह से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 30 से ज्यादा घायल हुए हैं. सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने कहा है कि 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा धीरे-धीरे उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ रही है. खास तौर से पश्चिम जापान में स्थानीय अधिकारियों ने 15 लाख लोगों को घर खाली करने को कहा है.
शनिवार को विमानन कंपनियों ने करीब 470 विमानों की उड़ान रद्द कर दी और कम से कम 143 विमान रविवार को उड़ान नहीं भर सकेंगे.