तो नक्सलवाद बोरिया-बिस्तर समेट लेगा
बोकारो | संवाददाता: झारखंड में बोकारो के माओवादी प्रभावित झुमरा पहाड़ी इलाके का दौरा करने के बाद देश के ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि विकास कार्य जिस दिन इलाकों में पहुंच जायेगा, उस दिन नक्सलवाद बोरिया-बिस्तर समेट लेगा. उन्होंने कहा कि इन इलाकों में नक्सलवाद को इसलिये पैर पसारने की जगह मिली है क्योंकि इन इलाकों में विकास का काम नहीं हुआ है.
पूरे इलाके में मोटरसाइकिल से दौरा करने के बाद जयराम रमेश ने जल्दी ही हजारीबाग, बोकारो और रामगढ़ जिले के लिये खास योजना को क्रियान्वित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इन तीनों जिलों के गांवों को विकसित करने के लिए झुमरा कार्य योजना बनाई जाएगी. झुमरा वन क्षेत्र में अपनी सीमा साझा करने वाले बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों के गांवों में शीघ्र ही 250-300 करोड़ रुपए की झुमरा कार्य योजना शुरु होगी.
जयराम रमेश ने इस योजना को लागू करने के तरीकों को लेकर कलेक्टरों से बात की है और उनसे जल्दी ही रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ की स्थिति ठीक नहीं है और इस दिशा में गंभीरता से काम किये जाने की जरुरत है.